Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 30, 2023

यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में पीएचडी करेगी शिवपुरी की मेधावी प्रार्थना अग्रवाल


मिलेगी 1.75 करोड रुपए की स्कॉलरशिप

शिवपुरी-शैक्षणिक क्षेत्र में अपना उच्च स्थान कायम रखते हुए शहर की प्रतिभा प्रार्थना अग्रवाल दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में पीएचडी करने लंदन रवाना हुई, वह वहां तीन वर्ष तक इंग्लैंड में रहकर भौतिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करेगी, उसको पीएचडी की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा 1.75 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। विदित हो कि पिछले माह जुलाई में प्रार्थना अग्रवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च आइसर तिरुपति कॉलेज से फिजिक्स में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री कंप्लीट की एवं कॉलेज में टॉप करने पर उसे गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया। प्रार्थना अग्रवाल भगतजी स्व.कैलाश नारायण गोयल राजगढ़ वालों की पौत्री एवं श्रीमती कीर्ति-गिरिराज अग्रवाल की होनहार पुत्री है। प्रार्थना की इस उपलब्धि पर शहर के गणमान नागरिकों मित्रों शुभचिंतक के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

No comments:

Post a Comment