गौशाला में मृत गायो की मौत को लेकर यूथ कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी- एक दौर था जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब गायों को संरक्षण प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश भर में गौशाला खोलने के लिए योजना बनाई गई थी लेकिन मध्यप्रदेश की इस भ्रष्ट भाजपा सरकार ने कमलनाथ सरकार को गिराकर आज भी अपने भ्रष्टाचार को कम नहीं किया जिसका परिणाम है कि नगरपालिका के द्वारा संचालित गौशाला परिसर में एक दो नहीं बल्कि 14 गायों की मौत हुई है यह भाजपा के भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है इस मामले में यूथ कांग्रेस कार्रवाई की मांग करती है। यह मांग की यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे ने जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका के द्वारा संचालित गौशाला में 14 गायों की मौत के मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, हालांकि यहां ज्ञापन सौंपते वक्त कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा जिम्मेदार गौशाला प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई को सरहा गया लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका के द्वारा संचालित इस गौशाला में होने वाले भ्रष्टाचार के मामले को भी अमित शिवहरे ने पुरजोर तरीके से उठाया और ज्ञापन सौंपकर मृत गायों के मामले में जांच की मांग की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोला, अनिल शर्मा उत्साही, लक्ष्मण शर्मा, विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ सिंह चौहान, अमन खान, यूथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment