शिवपुरी-वर्तमान में आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त करैरा में दिनांक 16-09-23 को कुल 173 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार वृत शिवपुरी में दिनांक 18-09-23 को कुल 71 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2200 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इस प्रकार कुल 244 लीटर शराब एवं 2200 लीटर लहॉन जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2,85,250/- रूपये है। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।आबकारी विभाग की टीम द्वारा 10 प्रकरणों में 2 लाख से अधिक की शराब व लहान जप्त
वृत्त शिवुपरी एवं करैरा में की गई कार्यवाही में 10 प्रकरणों में 2 लाख 85 हजार से अधिक की कीमत की शराब व लहान जप्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में गत दिवस कुल 173 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर विभिन्न धाराओं के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसी प्रकार सोमवार को भी टीम ने कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वृत शिवपुरी में 71 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2200 लीटर लहॉन जप्त कर कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए है। इस प्रकार कुल 244 लीटर शराब एवं 2200 लीटर लहॉन जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार 250 रूपए है। आगामी माह में भी आबकारी विभाग के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment