Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 18, 2023

उत्साह और उल्लास के साथ आज घर-घर आज विराजेंगे श्रीजी


श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का भव्य गणेश महोत्सव की शुरूआत आज से, दुल्हन की तरह सजा शहर


शिवपुरी। नगर में उत्साह और उल्लास के साथ प्रथम पूज्य देवता भगवान श्रीगणेश महोत्सव की भव्य शुरूआत आज 19 सितम्बर से होगी और घर-घर श्रीजी विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ विराजेंगें। इसके साथ ही श्रीगणेश महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहने वाले श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के भव्य गणेशोत्सव की भी शुरूआत होगी जिसे लेकर नगर को अनेकों स्थानों पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां जिला मुख्यालय पर श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में आज से शहर सहित अंचल भर में दस दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम होगा। गणेश महोत्सव कार्यक्रम में समिति द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य, मीडिया प्रभारी बृज दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 सितम्बर से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शहर भर में एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर विभिन्न झांकी मंडलों द्वारा पांडाल लगाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजमान किया जाएगा व आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अचल झांकी प्रतियोगिता, दिनाक 22 सितंबर से प्रारम्भ होकर 26 सितंबर तक रहेगी, मुख्य कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय होगा, समिति ने सभी धर्म प्रेमीबंधुओं,समाज सेवी संगठनों व नगर के नागरिकों से हर वर्ष की भांति मिलकर धूमधाम से मनाने की अपील की है।

इन स्थानों पर विराजेंगे श्रीजी
दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान शहर के प्रमुख स्थान नरसिंह मंदिर टेकरी, कमलागंज, कलारबाग, जलमंदिर , न्यू ब्लॉक, सुभाष चौक नीलगर चौराहा, राधारमण मंदिर, शीतला माता मंदिर पुरानी शिवपुरी, भैरोबाबा मंदिर, फिजीकल रोड, इंद्रा कॉलोनी,  दर्पण कॉलोनी, 27 नंबर कोठी सहित अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment