सीएम से सकारात्मक वर्ता, शीघ्र ही होगा समस्याओं का निराकरणशिवपुरी-नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, पुरानी पेंशन बहाली एवं कमोन्नति सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का प्रांतीय सम्मेलन गत दिवस भोपाल के भेल एन.सी.सी. ग्राउण्ड में आयोजित हुआ जिसमें म.प्र. के समस्त जिलों से भारी संख्या में अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों ने उपििस्थति दर्ज कराकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया।
संयुक्त मोर्चा में सम्मिलित शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राकेश दुवे, प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर प्रसाद दुवे, राज्य शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, अध्यापक शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राकेश नायक, आजाद अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल द्वारा आंदोलन के दौरान नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, पुरानी पेंशन बहाली एवं क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम मुख्यमंत्री द्वारा अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पांचों प्रातांध्यक्षों को वार्ता हेतू आमंत्रित किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया।
संयुक्त मोर्चा में प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी, बृजेन्द्र भार्गव, राजेश पाठक, उमेश करारे, शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष इरशाद कुर्रेशी, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला संयोजक विपिन पचैरी, अध्यापक शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, शास के जिला संयोजक अरविन्द सरैया, कीरत सिंह लोधी, राजू शर्मा सहित जिले से सैंकड़ों अध्यापकों ने अपनी मांगों के शीघ्र निराकरण को लेकर भोपाल प्रांतीय सम्मेलन को अपना समर्थन दिया व सैंकड़ों अध्यापक अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुॅचे।
No comments:
Post a Comment