Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 8, 2023

मुख्य अभियंता ने किया करैरा और पिछोर जल प्रदाय परियोजना का निरीक्षण


शिवपुरी-
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्य अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने ग्वालियर इकाई अंतर्गत शिवपुरी जिले के पिछोर और करैरा जल प्रदाय परियोजना का अवलोकन किया। श्री गुप्ता ने परियोजना के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जल शोधन संयंत्र और इंटैक वैल में विद्युत से जुड़े कार्य भी समय रहते पूरे किए जाये। उल्लेखनीय है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से करैरा और पिछोर में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्वालियर इकाई के सहायक परियोजना प्रबंधक अभिषेक सिंह, सामुदायिक विकास अधिकारी उमेश कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म के विशेषज्ञ गंगाधरन व मोहनलाल बाथम सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी व संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment