Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 26, 2023

बसपा नेता नवल धाकड़ के नेतृत्व में पांच सैकड़ा गाडिय़ों से सेसई पहुंचे बसपा कार्यकर्ता



प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार के स्वागत में झोंकी पूरी ताकत, बसपा के साथ पिछड़ा वर्ग के हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद

शिवपुरी/कोलारस-विधानसभा चुनाव में एका एक बसपा और पिछड़ा वर्ग के गठजोड़ की इंट्री ने पूरे चुनावी समीकरण बिगाड़ कर रख दिए है। बसपा द्वारा सोमवार को पिछड़ा वर्ग भाईचार बनाओ सम्मेलन में जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादात में शिरकत की उसे देखकर अब इस पार्टी की ताकत भी बढ़ती जा रही है। बसपा से कोलारस में विधानसभा के प्रबल उम्मीदवार में 5 सैकड़ा गाडिय़ों के काफिले के साथ प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार का ग्वालियर से आते समय सेसई पहुंचकर जोशीला स्वागत किया। उक्त स्वागत नवल धाकड़ के नेतृत्व में किया गया। 

इस आतिशी स्वागत में नवल धाकड़ के साथ ग्वालियर जॉन के प्रभारी विधराम और संत सिंह आदिवासी सहित जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी उपस्थित रहे। कोलारस से सेसई तक 5 सैकड़ा गाडिय़ों का काफिला देख सब चकित रह गए। उक्त गाडिय़ों में बसपा कार्यकर्ता सहित पिछड़ा वर्ग समुदाय के तादाद से अधिक लोग मौजूद रहे। बसपा के इतिहास में पूरे शिवपुरी जिले में इस प्रकार का आतिशी स्वागत पहली बार देखने को मिला है जिसे देखकर अब भाजपा और कांग्रेस के पैरो तले जमीन खिसकती दिख रही है। यादि बसपा और पिछड़ा वर्ग को एक करने में युवा नेता नवल धाकड़ सफल होते है तो आगमी चुनाव में इस बार हार जीत में बसपा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यदि नवल धाकड़ को बसपा से उम्मीदवार बनाया जाता है तो कोलारस विधानसभा की सीट बसपा के खाते में आने की पूरी संभावना है

No comments:

Post a Comment