Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 27, 2023

मेकअप आर्टिस्ट इंडियन कल्चर पर करेगी मॉडल्स का श्रृंगार, फिल्म एट्रेस मेहक चहल करेगी शिरकत






होटल मतोश्री में तीन दिवसीय मेगा मेकअप मास्टर क्लास 6 अक्टूबर से, एसपीएस में रैंप शो 8 अक्टूबर को

शिवपुरी। फैशन के इस दौर में सभी अच्छा लुक चाहते है, जिसके लिए मेकअप आर्टिस्ट देवदूत का काम करते है, मेकअप के हुनर को और अधिक निखारने के लिए शिवपुरी में ओमकार इवेंट व शिवपुरी पब्लिक स्कूल द्वारा मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली से मशहूर मेकअप अर्टिस्ट रवलीन कौर जुनेजा द्वारा मेकअप मास्टर क्लास में मेकअप स्किल ट्रेनिंग व प्रैक्टिस भी करबाई जायेगी। 3 दिवसीय मेकअप मास्टर क्लास होटल मतोश्री में 6, 7 व  8 अक्टूबर को होगी। फाइनल फैशन रैंप शो के लिए इंडियन कल्चर पर हर ब्यूटीशियन को एक-एक मॉडल को लुक देना है , बेस्ट मॉडल व ब्यूटीशियन को महक चहल वालीवुड एक्ट्रेस द्वारा अवार्ड दिया जायेगा, फिनाले 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शिवपुरी पब्लिक स्कूल कैंपस में होगा। कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका शिवपुरी पब्लिक स्कूल की रहेगी। साथ विशेष सहयोगी समाज सेवी शोभा पुरोहित, सारिका रघुवंशी, मेकअप अर्टिस्ट नेहा शर्मा, एकता शर्मा, आरती जैन है।

No comments:

Post a Comment