शिवपुरी- बीती 15.08.2023 को फरियादी आयुष तिवारी विजय तिवारी निवासी शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी ने थाना फिजीकल पर रिपोर्ट किया कि ऋषि मैरिज गार्डन के पास कोचिंग के बाहर से अज्ञात चोर ने एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 33 जेडबी 2418 को चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना फिजीकल के व्दारा अप.क्र. 186 / 23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
यहां थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान के द्वारा इस मामले में संदेही जावेद खाँन पुत्र बाबू खाँन उम्र 42 साल निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया, बाद उससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर स्कूटी क्रमांक एमपी 33 जेडबी 2418 चोरी करना स्वीकार किया गया जिसे आरोपी ने अपने घर जवाहर कॉलोनी में अधबने कमरे में से उक्त चोरी गई एक्टिवा स्कूटी बरामद करबाई एवं आरोपी जावेद खांन व्दारा दिनांक 24.06.2023 को अपने दो अन्य साथियो शाहरूख खाँन उर्फ सोनू पुत्र हनीफ खाँन उम्र 28 साल साहिल खाँन पुत्र इरशाद खाँन उम्र 32 साल निवासी स्टेडियम के पास जवाहर काँलोनी शिवपुरी के साथ मिलकर लूट की गयी थी
जिस पर से थाना कोतवाली में अप.क्र. 445 / 23 धारा 386, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया उक्त घटना में आरोपी जावेद खाँन घटना दिनांक से फरार चल रहा था। इस कार्यवाही में फिजीकल थाना निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्र. आर. सत्यवीर सिंह जादौन, प्र. आर. सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. श्याम शर्मा, आर. शकील खाँन, आर. विजय मीणा की कार्यवाही रही।
No comments:
Post a Comment