मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से नगर में निकलेगी भव्य कलश यात्रा, शिवाय पैलेस पर होगा कथा का आयोजनशिवपुरी- धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के लिए शहर में भव्य श्रीशिव महारापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन का भव्य आयोजन आज 19 से 27 सितम्बर तक नगर में किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरूआत प्रात: 8 बजे स्थानीय मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देतें हुए अखण्ड ज्योति सेवा संस्थान श्री वृन्दावन धाम के मार्गदर्शक पूज्य हरिमोहनदास जी महाराज ने बताया कि शिव की नगरी शिवपुरी के लिए यह बड़े सौभाग्य का अवसर है कि आज नगर में श्री शिव महापुराण कथा एवं शिवपार्थिव पूजन के रूप में पूज्य देवी प्रसिद्ध शिवपुराण कथा प्रवक्ता कृष्णाकिशोरी देवी के मुखारबिन्द से नगर में श्रीशिवपुराण कथा का श्रवण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत भव्य कलश यात्रा से होगी जो मॉं राजेश्वरी मंदिर से प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगी जो शहर के गुरूद्वारा, माधवचौक चौराहा, कमलांगज, सोनचिरैया ग्वालियर वायपास होते हुए कथा स्थल शिवाय पैलेस पर संपन्न होगी। जहां कलश पूजन किया जाएगा। इसके पूर्व इस कलश यात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर तोरण द्वार, पुष्पवर्षा और अन्य पेय पदार्थों से स्वागत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के धर्मलाभार्थी यजमानों में शहर समाजसेवी श्रीमती किरण-आर.एन.शर्मा, श्रीमती सुशीला-बद्रीप्रसाद धाकड़, श्रीमती मंजू-सतीश अग्रवाल, चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा अध्यक्ष श्रीमती सुधा-शिवशंकर सेठ, श्रीमती प्रतिमा-गोपाल गौड़ होटल मातोश्री, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता-रघुवीर सिंह रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवपुरी, श्रीमती राखी-मोहित अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस, श्रीमती रीना राजे-एन.पी. सिंह बॉबीराजा जिलाध्यक्ष अभा क्षत्रिय महासभा म.प्र., श्रीमती अदिति-शुभम सेठ, गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्रीमती मीना-राजेन्द्र गुप्ता सेठ, गहोई समाज अध्यक्ष श्रीमती निधि-मदन बड़कुल, किड्स गार्डन स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती रूपाली- शिव कुमार गौतम, लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका- विनय शर्मा सहित भण्डारा यजमान रामसिया चिकवा, श्रीमती आशा कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र रवि धाकड़ एवं सुन्दर परिवार महिला समिति शिवपुरी शामिल है।
कथा शहर के मुख्य ग्वालियर वायपास स्थित शिवाय पैलेस पर प्रतिदिन दोप.1 बजे से सायं 4 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन होगा जिसमें अधिक से से अधिक संख्या में धर्मप्रेमीजनों से कथा में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment