Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 25, 2023

जीवन में किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता, इसलिए दान अवश्य करें : देवी कृष्णाकिशोरी





श्री शिव महापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन में शिव अवतार सहित तुलसी महिमा कथा वृतान्त का हुआ श्रवण

शिवपुरी-कभी भी जीवन में कोई दान यदि मनुष्य ने किया है तो वह कभी व्यर्थ नहीं जाता बल्कि सद्गति प्रदान करने वाला होता है, इसलिए प्रत्येक मानव जो इस धरती पर जन्मा है उसे किसी ना किसी रूप में दान अवश्य करना चाहिए, दान की महिमा अपार है, जीवन क्षण भंगुर है लेकिन किए गए दान से मनुष्य अपने मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त करता है, श्री शिव महापुराण कथा और शिव पार्थिव पूजन के माध्यम से जितने भी धर्मप्रेमीजन का दान इस महान यज्ञ में किया गया उससे ना केवल वह स्वयं बल्कि कथा श्रवण आने वाले और आसपास का वातावरण भी इस किए गए दान से होने वाले धार्मिक आयोजन में वह सभी भी लाभार्थी बने है, इसलिए प्रभु के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करें। 

दान की इस महिमा और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया देवी कृष्णाकिशोरी ने जो स्थानीय ग्वालियर वायपास स्थित शिवाय पैलेस में श्रीअखण्ड ज्योति संस्थान श्रीधाम वृन्दावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक व संचालक हरिमोहनदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन के आठवें दिवस की कथा का श्रवण करा रही थी। कथा में भगवान शिव अवतार सहित तुलसी महिमा पर बड़े ही सरल शब्दो में कथा का वाचन देवी कृष्णाकिशोरी के मुखारबिन्द से किया गया।

इस अवसर पर कथा प्रारंभ से पूर्व यहां कथा के मुख्य धर्मलाभार्थी यजमानों में समाजसेवी श्रीमती किरण-आर.एन.शर्मा, श्रीमती सुशीला-बद्रीप्रसाद धाकड़, श्रीमती मंजू-सतीश अग्रवाल, चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा अध्यक्ष श्रीमती सुधा-शिवशंकर सेठ, श्रीमती प्रतिमा-गोपाल गौड़ होटल मातोश्री, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता-रघुवीर सिंह रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवपुरी, श्रीमती राखी-मोहित अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस, श्रीमती रीना राजे-एन.पी. सिंह बॉबीराजा जिलाध्यक्ष अभा क्षत्रिय महासभा म.प्र.,  लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका- विनय शर्मा, श्रीमती अदिति-शुभम सेठ, गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्रीमती मीना-राजेन्द्र गुप्ता सेठ, गहोई समाज अध्यक्ष श्रीमती निधि-मदन बड़कुल, किड्स गार्डन स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती रूपाली- शिव कुमार गौतम, सहित भण्डारा यजमान रामसिया चिकवा, श्रीमती आशा कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र रवि धाकड़ एवं सुन्दर परिवार महिला समिति शिवपुरी के द्वारा शिव पार्थिव का निर्माण किया गया और शिव कथा का धर्मलाभ प्राप्त किया। कथा स्थल पर मंगलवार 26 सितम्बर को अंतिम दिवस की कथा होगी जबकि 27 सितम्बर को हवन-पुर्णाहुति एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है।

No comments:

Post a Comment