Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 6, 2023

राधा-कृष्ण मंदिर पर उत्साह और उल्लास के साथ आज मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी


यादव समाज के द्वारा किया जा रहा भव्य आयोजन में होगी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

शिवपुरी-भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ स्थानीय राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में आज 7 सितम्बर को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। जहां बाहर से आए कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति देखने को मिलेगी तो वहीं आकर्षक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी भी धर्मप्रेमीजनों को भावविभोर कर देगी। 

    इस अवसर पर यादव समाज के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव (बंटी) ने बताया कि हम सभी के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर यादव समाज के द्वारा भव्य आयोजन आज 7 सितम्बर को सायं के समय राधा-कृष्ण मंदिर पर किया गया है जहां रात्रि के समय भजन संध्या, आकर्षक झांकी, बाहर से आए कलाकारों की रोचक प्रस्तुति और मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जोरदार आतिशबाी, ढोल-नगाड़े और डीजे पर भक्तिमय गीतों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका पीआईसी सदस्य पार्षद रामसिंह यादव विशेष रूप से कार्यक्रम के संयोजक रहेंगें। कार्यक्रम को लेकर वृहद तैयारियां की गई है समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में सपिरवार भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान यादव समाज शिवपुरी के द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment