Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 6, 2023

पाल बघेल समाज को नई पहचान दिलाएगा मां अहिल्या कल्याण बोर्ड : राजेंद्र पाल


अहिल्या कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा का शिवपुरी आगमन पर समाज जनों ने किया स्वागत

शिवपुरी- पाल बघेल समाज के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा हाल ही में गठित किए गए मां अहिल्या कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र पाल केबिनेट मंत्री दर्जा के प्रथम शिवपुरी आगमन पर पाल बघेल समाज शिवपुरी द्वारा होटल सोनचिरैया में आतिशी स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समाजों के कल्याण के लिए अलग अलग समाजों के कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें संबंधित समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाकर उसे केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और समिति समाज के उत्थान के लिए काम करेगा इसी क्रम में पाल बघेल समाज के कल्याण बोर्ड मां अहिल्या कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पाल शिवपुरी पहुंचे जिनका स्वागत समाज बंधुओं द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दर्जा राजेंद्र पाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता समाज की आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवम प्रशासनिक स्थिति के संबध में सर्वे कराकर सरकार तक समाज उत्थान के लिए ब्यौरा प्रस्तुत करना है तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशा अनुसार प्रत्येक जिले में समाज की आराध्य लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा स्थापित करवाना है। 

कार्यक्रम में पाल बघेल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल पाल, जिलाध्यक्ष सीताराम बघेल, रिटायर्ड जिला पंजीयक संतोष सिंह पाल, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, सहायक यंत्री इंद्रप्रताप सिंह बघेल, विमुक्त घुमंतु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल, डॉ. प्रकाश बघेल, मुन्ना पाल, भरोसा पाल, विद्याराम बघेल, बद्रीप्रसाद पाल, रोशन लाल पाल, केशवचंद्र पाल, महेंद्र पाल अन्नू, सूरज फौजी, मोहनलाल पाल, जगन सिंह बघेल, होतम सिंह पाल, नीरज पाल, महेश पाल, संतोष यादव, भगवान सिंह पाल, रामहेत पाल, परसादी पाल, पंजाब सिंह पाल, शशि पाल, जगतसिंह पाल, मेहरबान पाल, रघुवीर पाल, राकेश पाल, बालेश पाल, भूपेंद्र चंदेल, रामनिवास पाल, राजकुमार पाल, सुरेंद्र बघेल, पवन पाल, कालीचरण पाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment