युवा जिलाध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर ने की आगवानी, राज्यमंत्री रमेश खटीक, जसवंत जाटव व विधायक प्रगीलाल जाटव हुए शामिलशिवपुरी-सामाजिक एकता के प्रतीक और गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा का आयोजन करैरा नगर में गुर्जर समाज के द्वारा बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस यात्रा में स्वयं गुर्जर समाज युवा जिलाध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर के द्वारा इस शोभायात्रा की आगवानी की गई और इस यात्रा में शामिल होते हुए करैरा नगर के जनप्रतिनिधिगणों राज्यमंत्री रमेश खटीक, जसवंत जाटव व विधायक प्रागीलाल जाटव के द्वारा भी अपने सैकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगवान श्रीदेवनारायण शोभायात्रा का पुष्पवर्षा, पेयजल व अन्य पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया गया।
गुर्जर समाज के द्वारा करैरा में भक्ति भाव से भगवान देवनारायण की शोभायात्रा करैरा मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर हाजी नगर, शीतला माता मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें करैरा क्षेत्र के समस्त गुर्जर समाज बड़ी संख्या में इस शोभायात्रा में सपरिवार शामिल हुए। इस यात्रा का जगह-जगह समाजजनों व अन्य लोगों ने भी स्वागत किया। गुर्जर समाज के द्वारा निकाली गई इस भव्य शोभा यात्रा में गुर्जर समाज दिलीप गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर महासभा शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि सिंह गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष गुर्जर समाज शिवपुरी ने की।
इसके अलावा करैरा क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले नरवर में भीमराव अंबेडकर पार्क में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा के साथ-साथ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आजाद पार्टी के प्रदेश सचिव पिंकी गुर्जर ग्वालियर उपस्थित रहे। इस दौरान आजाद पार्टी भीम आर्मी के रामेश्वर आजाद, चंद्रभान सिंह गुर्जर, राजा गुर्जर, प्रताप सिंह गुर्जर, प्रिंस गुर्जर, नीलम सिंह गुर्जर, राजा हरसाना एवं समस्त गुर्जर समाज नरवर करैरा की बड़ी संख्या में यहां उपस्थिति रही। अंत में सभी समाजजनों के द्वारा भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने पर युवा जिलाध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment