Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 13, 2023

अवैध हथियार रखने बालों पर कार्यवाही


पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा 03 आरोपियों के मंसूबो को नाकाम करते हुये मय हथियारो व वाहन के किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्देश दिए गये थे कि अवैध हथियारो को रखने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही की जावे जिसके पालन में थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा आरोपी गुलरेज पुत्र मकसुद्दीन पटेल उम्र 36 साल निवासी काजी पलासिया थाना खूडेल जिला इंदौर, मोहम्मद शैफान पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 23 साल निवासी महू खान कालोनी गुलाब नगर गेट नम्बर 02 थाना मऊ जिला इंदौर तथा माजिद पुत्र शादिक उम्र 23 साल निवासी काजी पलासिया थाना खूडैल जिला इंदोर से एक 315 बोर का कट्टा, 05 जिंदा कारतूस 315 बोर के कीमती 10000 रुपये, एक पुरानी पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस कीमती 15000 रुपये, एक टाटा सफारी क्रमांक एमपी 09 सीयू 3885 कुल कीमती 1050000, कुल रुपये 150000(एक लाख पचास हजार) नगद, सम्पूर्ण मसरूका कुल कीमती 1225000 (बारह लाख पच्चीस हजार) जप्त कर अप. क्रं. 139/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया, उक्त कार्यवाही मे थानाप्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि परमाल सिंह,प्रआऱ. हरी सिंह, आर. संजय जाट,आर. पवन कुमार, आर.काले खान, आर. अर्जुन सिंह,आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. हरेन्द्र तोमर, आर. रवि कुशवाह की अहम भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment