Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 15, 2023

थाना कोतवाली के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर


04 तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से 13 अवैध हथियार एवं 26 जिंदा राउण्ड किये जप्त

शिवपुरी- थाना कोतवाली के उस समय हत्थे अंतर्राज्यीय अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले तस्कर चढ़ गए जब पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, अति.पु.अ. संजीव मुले एवं एसडीओपी अजय भार्गव के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव के द्वारा अपनी टीम के साथ दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर 4 बदमाशों को पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 13 अवैध हथियार पिस्टल सहित 22 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। उक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है एवं उक्त आरोपियों से हथियारों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है अब तक की पूछताछ से आरोपीगणों द्वारा जिला बुरहानपुर से अवैध हथियारों को खरीदा जाता है, जिससे अवैध हथियार सप्लाई करने बाले सरगना का पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर किया गया।

पुलिस के द्वारा रातौर तिराहे पर टीम बनाकर पकड़े गए हथियार तस्कर
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ अंतर्राज्जीय हथियार तस्कर रातौर चौराहे पर खड़े हैं जो अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक मे हैं। थाना प्रभारी कोवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर एक पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान रातौर चौराहे पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा रातौर चौराहे पर पहुंच कर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के चार व्यक्ति दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे, उक्त व्यक्तियों को हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और उनकी तलासी ली। तलासी में उक्त आरोपीगणों के कब्जे से अवैध हथियार 06 पिस्टल, 06 315 बोर के देशी कट्टे, 01 रिवाल्वर व दो राउण्ड पिस्टल के, 22 राउण्ड 315 बोर कट्टे के, 02 राउण्ड रिवाल्वर के कुल 13 अवैध हथियार एवं 26 जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया,

थाना कोतवाली प्रभारी विनय यादव की इस टीम ने दिखाई तत्परता
अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली विनय यादव के साथ उनकी टीम ने तत्परता से इस कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें उनि दीपक पलिया, उनि कृपाल सिहं, प्र.आर. नरेश यादव, प्र.आर. राकेश सिहं, प्र. आर. विकास चौहान, आर भूपेन्द्र यादव, आर भोले सिंह, आर. आलोक, आर. अजीत राजावत, आर. शिवांसु यादव, आर अजय यादव, आर. देवेन्द्र रावत, म. आर. रश्मी भार्गव,  प्र.आर. चालक उष्मान खॉन की विशेष भूमिका रही।

इन आरोपीयों से जब्त किए हथियार
अकबर शाह पुत्र शेरु शाह जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी ग्राम राजगढ़ थाना तेंदुआ, राकेश चिढ़ार पुत्र रफू रिढ़ार जाति बराई उम्र 36 साल निवासी ग्राम गोंधारी थाना तेंदुआ, साकित वर्मा पुत्र महेश वर्मा जाति किरार उम्र 29 साल निवासी ग्राम खरई थाना तेंदुआ, आकाश रजक पुत्र कल्ला रजक जाति धोवी उम्र 22 साल निवासी आजाद नगर लाल माटी शिवपुरी शामिल है।

No comments:

Post a Comment