Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 22, 2023

पति-पत्नि के विश्वास का प्रतीक है विवाह : देवी कृष्णाकिशोरी






शिवाय पैलेस श्री शिव महारापुणा कथा एवं शिव पार्थिव पूजन में शिव-सती के विवाह की कथा का कराया श्रवण

कथा स्थल पर जानकी सेना संगठन का संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आज

शिवपुरी-पति-पत्नी के बीच विश्वास और सामंजस्य से ही गृहस्थ आश्रम चलता है, यही विश्वास विवाह का प्रतीक होता है इसलिए हमेशा गृहस्थी प्राणी एक-दूसरे का सम्मान करें और साथ मिलकर अपने गृहस्थ जीवन को जीऐं, श्रीशिव महापुराण कथानुसार शिव-सती प्रसंग में सती को अपने इष्ट महादेव की बातों पर संदेह हो गया, जिस कारण उन्हें अपना शरीर त्यागना पड़ा, इधर सती की मृत्यु के पश्चात जब महादेव उनके शरीर को लेकर जगह-जगह जा रहे थे तब 51 जगह सती के शरीर के टुकड़े गिरे और उन स्थानों पर 51 शक्तिपीठों का निर्माण हुआ और इन शक्तिपीठों पर श्रद्धाभाव से शिव-सती विराजमान है। 

भगवान शिव और सती के इस प्रसंग को अपने आर्शीवचनों से श्रवण कराया प्रसिद्ध श्रीशिव महारापुण कथा वाचक देवी कृष्णा किशोरी ने जो स्थानीय शिवाय पैलेस में श्रीअखण्ड ज्योति संस्थान श्रीधाम वृन्दावन के तत्वाधान में आयोजित श्रीशिव महारापुण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान शिव-सती के माध्यम से पति-पत्नि के बीच का भाव प्रकट कर रही थी। इस दौरान कथा में तारकासुर नामक असुर के वध हेतु महादेव और मां पार्वती का विवाह हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कार्तिकेय का जन्म हुआ, कार्तिकेय के ही हाथों तारकासुर वध हुआ।

 कथा प्रारंभ से पूर्व कथा के मुख्य धर्मलाभार्थी यजमानों में समाजसेवी श्रीमती किरण-आर.एन.शर्मा, श्रीमती सुशीला-बद्रीप्रसाद धाकड़, श्रीमती मंजू-सतीश अग्रवाल, चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा अध्यक्ष श्रीमती सुधा-शिवशंकर सेठ, श्रीमती प्रतिमा-गोपाल गौड़ होटल मातोश्री, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता-रघुवीर सिंह रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवपुरी, श्रीमती राखी-मोहित अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस, श्रीमती रीना राजे-एन.पी. सिंह बॉबीराजा जिलाध्यक्ष अभा क्षत्रिय महासभा म.प्र.,  लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका- विनय शर्मा, श्रीमती अदिति-शुभम सेठ, गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्रीमती मीना-राजेन्द्र गुप्ता सेठ, गहोई समाज अध्यक्ष श्रीमती निधि-मदन बड़कुल, किड्स गार्डन स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती रूपाली- शिव कुमार गौतम, सहित भण्डारा यजमान रामसिया चिकवा, श्रीमती आशा कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र रवि धाकड़ एवं सुन्दर परिवार महिला समिति शिवपुरी के द्वारा शिव पार्थिव का निर्माण किया गया और शिव कथा का धर्मलाभ प्राप्त किया।

इसके साथ ही कथा स्थल शिवाय पैलेस में आज 23 सितम्बर को जानकी सेना संगठन के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा। जिसके मुख्य यजमान बद्री धाकड़ जबकि व्यवस्थापक नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा होंगें।

No comments:

Post a Comment