पत्रकार सुरक्षा कानून के सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में संगठन को शामिल करने की मांगशिवपुरी-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार जिला ईकाई शिवपुरी के द्वारा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर के नेतृत्व में संभागीय कार्य. अध्यक्ष राजू यादव(ग्वाल) सहित जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशीद खान गुड्डू, जिला महासचिव नेपाल बघेल, जिला कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, वरिष्ठ जन वीरेंद्र शर्मा भुल्ले, ब्रज दुबे, जकी खान, प्रदीप तोमर मोंटू, कमर खान नरवर, शाकिर अली मामू, सलीम खान छोटे, अशरफ कुरेशी, यशपाल खन्ना छोटू, प्रशांत रजक, ऋषि गोस्वामी, छोटू जाटव आदि शामिल रहे और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रविंद्र चौधरी को पत्रकार सुरक्षा कानून में संगठन को शामिल किए जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान ज्ञापन में बताया गया कि मप्र सरकार के द्वारा पिछले दिनों पत्रकार हित में जो घोषणाऐं की गई उसका संगठन के द्वारा प्रांतव्यापी स्वागत किया है और सभी जिला इकाईयां आभार भी मानती है क्योंकि सरकार के द्वारा पत्रकार हितैषी घोषणाओं की अधिकांश मांगे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा समय-समय पर ज्ञापनों के माध्यम से की जाती रही है। लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून का जो प्रारूप मप्र सरकार ने बनाया है उसमें पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है लेकिन इस समिति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिससे संपूर्ण मप्र में रोष व्याप्त है।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर संगठन ने ही पोस्ट कार्ड अभियान चलाया और 50 वर्ष से अधिक वर्ष हो गए है और प्रदेश के सभी जिला और विकासखण्ड स्तर तक संगठन कर शाखाऐं है सदस्यता की दृष्टि से भी यही संगठन प्रदेश का एक मात्र पत्रकार प्रतिनिधि एवं ट्रेड यूनियन संगठन है, इसलिए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मप्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित समिति में संगठन के साथियों को स्थान देने की मांग करता है।
No comments:
Post a Comment