Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 22, 2023

नपा सीएमओ डॉ. केएस सगर ने गौशाला संचालन को लेकर बनाई व्यवस्था, नहीं मिलेगा अनाधिकृत प्रवेश, मोबाईल कैमरा भी किए जा सकेंगें जब्त



अधीनस्थों को विभिन्न कार्यों के लिए बांटे दायित्व, नहीं मिलेगा अनाधिकृत प्रवेश, मोबाईल कैमरा भी किए जा सकेंगें जब्त

शिवपुरी-बीते दो दिन पूर्व गौशाला में हुई गायों की मौत के मामले को लेकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा गौशाला संचालन हेतु व्यवस्था बनाई गई है जिसमें अधीनस्थों को विभिन्न कार्यों के लिए दायवित्व बांटे गए और जिम्मेदारी सौंपी। इस व्यवस्था में नपा सुधीर मिश्रा एवं योगेश शर्मा को गौशाला का नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि उपयंत्री रामवीर शर्मा को विभिन्न निर्माण कार्य जैसे मैदान फर्शीकरण, प्रवेश द्वार एवं दीवार निर्माण के साथ ही अन्य आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करना रहेगा, सहायक ग्रेड-3 आशाराम धाकड़ को भूसा, चूनी, हरा चारा दाना आदि खाद्य सामग्री की उपलब्ध कराने की व्यवस्था एवं पंजी संधारित करना रहेगा, सफाई दरोगा मनोज लाहौरी को गौशाला के अंदर संपूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई। 

बागवान प्रभारी करन बाथम को आवारा गौवंश को गौशला में पकड़कर लाना ए वं प्रतिदिन गौशाला में भोजन व्यव्स्था की निगरानी करना रहेगा, वर्कशाप प्रभारी संजीव चौहान को कुटी मशीन एवं गौशाला की अन्य मशीनों, दरवाजों, सूचना पटल, कैमरों की प्रतिदिन व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा, कार्यालय सहायक गणेश झा व अनिल कुशवाह को साफ-सफाई गौवंश के लिए भोजन तैयार कराना, पशु चिकित्सक से संपर्क कर बीमार गौवंश की चिकित्सा कराना, मृत गौवंश का पीएम कराना तत्पश्चात उन्हें चादर से ढककर विधिवत अंतिम संस्कार कराना, गौशाला में अनाधिकृत प्रवेश से रोकना, अनाधिकृत मोबाईल/कैमरा जब्त करना, गौशाला से संबंधित समस्त आवश्यक पंजी जैसे मृत गौवंश, आवारा गौवंश, के आवक-जावक आदि पंजी नियमित संधारित करना होगा, कार्या. सहायक विवेक कुलश्रेष्ठ व सुरेन्द्र राठौर को साफ-सफाई गौवंश के लिए भोजन तैयार कराना, पशु चिकित्सक से संपर्क कर बीमार गौवंश की चिकित्सा कराना, मृत गौवंश का पीएम कराना तत्पश्चात उन्हें चादर से ढककर विधिवत अंतिम संस्कार कराना, 

मोबाईल/कैमरा जब्त करना, गौशाला से संबंधित समस्त आवश्यक पंजी जैसे मृत-आवारा गौवंश के आवक-जावक आदि पंजी नियमित संधारित करना, कर्मचारी विजय कुशवाह को गौशाला में जल व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी, सहायक वाहन प्रभारी जितेन्द्र तोमर को गौशाला में आवश्यकता होने पर तत्काल वाहन उपलब्ध कराना, कर्मचारी जितेन्द्र शर्मा व विकास सिंह गौशाला में रात्रिकालीन चौकीदार, वाहन चालक नरेन्द्र शर्मा मृत गौवंश को वाहन से ले जाकर विधिवत दफनाना व वाहन चालक सागर सोनी को रोटरी बैंक वाहन संचालित करने के साथ तथा गौशाला में प्रात: 0 से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहका गौशाला प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करना रहेगा। इस तरह कलेक्टर के निर्देशन में नगर पालिका के द्वारा गौशाला का संचालन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment