प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया आह्वान 18 सितम्बर को नहीं है कोई अवकाश, अफवाहों से किया किनाराशिवपुरी- मध्यप्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूल संचालक को अवगत कराया जाता है कि इस प्रकार की अफवाह प्रदेश में फैलाई जा रही है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा आगामी 18 सितंबर को स्कूल बंद करने का आवाहन किया गया है इसमें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी के नाम भी दिए गए हैं जो की इस आवाहन से सहमत नहीं है। यहां प्रायवेट स्कूल एसोएिशन जिलाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के द्वारा 18 सितंबर को किसी भी स्कूल को बंद रखने का कोई भी आह्वान नहीं किया गया है, समस्त विद्यालय नियमित रूप से संचालित होंगे। विद्यालयों में अभी तिमाही परीक्षा का आयोजन चल रहा है,
एसोसिएशन बच्चों की शिक्षा से संबंधित कोई भी समझौता नहीं करता है जहां तक विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री के पास पहुंचा दिया गया है और उनके सिस्टम में अपना मांग पत्र फिड कर लिया गया है, किसी भी दिन किसी भी समय मुख्यमंत्री के द्वारा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जा सकता है और विभिन्न समस्याओं की निराकरण हेतु चर्चा की जा सकती है। इस चर्चा के उपरांत जो भी निराकरण होगा उसके पश्चात ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपने आगे की रणनीति बनाकर काम करेगा। यह जानकारी संगठन के लक्ष्मीकांत मिश्रा प्रदेश महासचिव प्राइवेट स्कूल संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment