रस्साकसी, बॉलीबाल एवं बोरा दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को आईजी व कमाण्डेट ने मिलकर किया सम्मानित
शिवपुरी- भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में सी.आई.ए.टी.. स्कूल, सी.आर.पी.एफ. शिवपुरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम एक समावेशी और फिट समाज के लिए बंदरगाह एक समर्थकारी के रूप में, के अंतर्गत इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिदिन खेल के माध्यम से सभी को फिट एवं स्वस्थ रखते हुए, फिट इंडिया के सपने को साकार करना है इस दिवस के अवसर पर टी. एन. खुंटिया, महानिरीक्षक/प्राचार्य, सी.आई.ए. टी., स्कूल सीआरपीएफ, शिवपुरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में विभिन्न खेलों जैसे-रस्साकसी, बॉलीबाल एवं बोरा दौड़ का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व संस्थान के कमाण्डेंट प्रवीन थपलियाल के द्वारा किया गया।
आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बल के अधिकारियों/कार्मिकों/प्रशिक्
No comments:
Post a Comment