Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 29, 2023

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने शिवपुरी आगमन पर जनाक्रोश यात्रा का किया भव्य स्वागत


शिवपुरी- 
इसी क्रम में जब कांग्रेस पार्टी की यह जनाक्रोश यात्रा जिला मुख्यालय शिवपुरी पहुंची तो यहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पोहरी से ही शामिल होकर जिला मुख्यालय पर अस्पताल चौराहे पर मंच बनाकर स्वागत किया गया। यात्रा के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया व विधानसभा प्रभारी रश्मि शर्मा पंवार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और पुष्पवर्षा करते हुए जनाक्रोश यात्रा की आगवानी की गई। इसके साथ ही यहां रथ में शामिल सभी नेताओं ने ब्लॅाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के इस स्वागत पर प्रसन्नता जताई जहां सैकड़ों समर्थक और स्थानीय जनता मोहित अग्रवाल के साथ मौके पर खड़ी नजर आई। पूरे मार्ग में मोहित अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ इस जनाक्रोश यात्रा को लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य आमसभा स्थल एचडीएफसी बैंक तक लेकर गए।

No comments:

Post a Comment