पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द चकराना ने भी थामा हाथ
शिवपुरी- राजधानी भोपाल में हो रहे कांग्रेस के सदस्यता अभियान में शिवपुरी शहर के युवा समाजसेवी और एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है और वह अपने समर्थकों के साथ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के हाथों को मजबूत करने के लिए कांगे्रस पार्टी में शामिल हुए है हालांकि अवधेश शिवहरे का कहना है कि कांग्रेस पार्टी से कोई भी प्रत्याशी शिवपुरी जिले की पंाचों विधानसभा से चुनाव में खड़ा होगा उसके लिए वह पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करेंगें और पूरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए विजयी बनाने का उनका आह्वान जारी रहेगा। अवधेश शिवहरे को कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ व पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस की पताका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसके साथ ही पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द वर्मा चकराना के द्वारा भी भाजपा की सदस्यता से त्याग पत्र देने के बाद भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली गई है। यहां अरविन्द वर्मा के साथ उनके एक आदिवासी जिला पंचायत सदस्य ने भी कांग्रेस का दामन हाथ को थामा है और वह पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए कार्य करेंगें।
No comments:
Post a Comment