Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 12, 2023

इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की चेयरमैन की आधिकारिक यात्रा संपन्न



गोवंश के गले में रेडियम पट्टी बांधना एवम् जीरो वेस्ट पर मंदिरों से मालाओं को एकत्रित कर खाद तैयार करना को सराहा

शिवपुरी-इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की चेयरमैन ऑफिशियल विजिट गत दिवस संपन्न हुई जिसमे ंक्लब की अध्यक्ष भारती जैन ने बताया कि इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती निशा खांडपुर जी जयपुर से तथा डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री श्रीमती बिंदु गुप्ता बीकानेर से पधारीं थीं। इस दौरान उन्होंने क्लब के प्रोजेक्ट्स,मिनिट्स,रजिस्ट्रेशन फाइल, क्लब की हिस्ट्री,लेटरहेड आदि का अवलोकन किया तथा चर्चा की। जनरल मीटिंग का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ। यहां दीपा वैश्य और सोनिया सांखला ने इनरव्हील प्रार्थना सुनाकर विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ किया। 

क्लब अध्यक्ष भारती जैन ने स्वागत भाषण से अतिथियों जबकि क्लब सचिव बबीता गुप्ता ने क्लब द्वारा किए गए समस्त प्रोजेक्ट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री श्रीमती बिंदु गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रिया अरोरा ने चेयरमैन श्रीमती निशा का परिचय दिया तथा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब को संबोधित करते हुए समस्त क्लबों द्वारा किए गए उत्तम कार्यों की सराहना की व इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के दो प्रोजेक्ट गोवंश के गले में रेडियम पट्टी बांधना एवम् जीरो वेस्ट पर मंदिरों से मालाओं को एकत्रित कर खाद तैयार करना की भूरि भूरि प्रशंसा की, आगे भी इन प्रोजेक्ट को नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने क्लब को एसोसिएशन प्रेसिडेंट श्रीमती प्रीति गुगनानी द्वारा दिए गए लक्ष्य ट्रेलब्लेजर का विस्तृत विवरण देकर इसके अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट को कार्यान्वित करने को प्रोत्साहित किया। अंत में अमीषा जैन द्वारा धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। 

मप्र राज्य रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा सहयोग पर एसोसिएशन सचिव सुनील नाहटा ने क्लब की सदस्य रूबी जैन और क्लब दोनों को पृथक-पृथक ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संध्या अग्रवाल और कुसुम ओझा ने किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष भारती जैन, सचिव बबीता गुप्ता के अतिरिक्त डॉ सुनीता गौड़, सोनिया सांखला, रेनू जैन, प्रिया अरोरा,सरिता गोयल, डॉ अनीता वर्मा,मंजू बंसल,कुसुम ओझा,संध्या अग्रवाल, शशि शर्मा, दीपा वैश्य, अमीषा जैन,रूबी जैन,,शीला अग्रवाल, मीना गोयल, चेतना गुप्ता, नम्रता गौतम, स्वाति वर्मा ,मोना ढींगरा, सुनीता भदौरिया ,दीपमाला चौरसिया और दीपिका सांखला उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment