शिवपुरी- शिक्षा जो भाग्य विधाता के रूप में पहचाना जाता है उस शिक्षक को नमन करते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल कमलागंज परिसर में आयोजित किया गया। यहां पांच शिक्षकों का संस्था के द्वारा शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष ला. एड.राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव संजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस को 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल बाबू क्वार्टर रोड पर किया गया जिसमें शिक्षण कार्य में उत्तम कार्य के लिए शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पांच शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रोहिणी अवस्थी, अनिल जैन, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती रितु श्रीवास्तव एवं श्रीमती कविता नन्दा शामिल रहीं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलित एवं तत्पश्चात राष्ट्र ध्वज वंदना की गई। लायन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। लायन एस.एन.उपाध्याय ने सभी सम्मानित शिक्षकों की उपलब्धियों से अवगत कराया एवं लायन ललित दीक्षित ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में सचिव लायन संजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं आयोजक एकता स्कूल का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन राजीव भाटिया एवं लायन एस.एन.उपाध्याय रहे। इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन अमित गुप्ता, लायन मनोज गर्ग, लायन कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता, लायन डॉ गौरव जैन,लायन विनोद शर्मा, लायन सौरव शर्मा एवं लायन प्रिंस उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment