एक हफ्ते में 217 लीटर शराब जब्त करते हुए 500 किग्रा लहान किया जब्तशिवपुरी-आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता के द्वारा लगातार जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बीते एक हफ्ते के भीतर ही आबकारी विभगा के द्वारा 217 लीटर देशी व हाथ भट्टी मदिरा बरामद करते हुए 500 किग्रा लहान जब्त किया गया। इस मामले में अवैध देशी व भट्टी शराब का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही भी की गई है।
यहां बताना होगा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट भेजे जाने के आदेश दिये गये हैं। इसी क्रम में कलेक्टश्र रविन्द्र चौधरी द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में विगत सप्ताह (04.09.23 से 10.09.23 तक) में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चार्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में कुल 217 लीटर देशी व हाथ भट्टी मदिरा 21.4 लीटर विदेशी मदिरा तथा लगभग 500 कि.ग्रा. लहॉन जप्त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। कुल जप्त शराब व लहॉन की कुल अनुमानित कीमत 90,487 /- रूपये है। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment