Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 29, 2023

कस्टम गेट पर उमड़ा जन सैलाब रात भर निकली झांकियां














शिवपुरी- 
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह हो समिति के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय भगवान गणपति की स्थापना कार्यक्रम के बाद आज सारी रात हजारों भक्तों ने श्री जी को भाव भीनी विदाई दी

गणपति जी के विमान एक से बढ़कर एक सजा कर नगर में भ्रमण कराते हुए अपनी गंतव्य स्थान पर विसर्जित किया पूरा शहर रात भर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आके नारों से गुंजायमान था , पूरा नगर उनके स्वागत हेतु दुल्हन सा सजा था,

     गणेश पार्क विजय स्तंभ कस्टम गेट पर बने भव्य मंच से नगर के नृत्य प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य कला का प्रदर्शन किया सारी रात चला नृत्य का सिलसिला मंच पर जिलाधीश पुलिस अधीक्षक सहित आईटीबीपी के कमांडेंट भी मौजूद रहे, प्रहलाद भारती गायत्री शर्मा सहित धर्म गुरुओं ने भी मंच को सुशोभित किया सभी ने गणेश समारोह समिति को इस भव्य आयोजन की शुभकामनाएं दी पुलिस अधीक्षक ने तो सर्व धर्म समभाव के इस कार्यक्रम को एकजुट होकर मनाने पर समिति सहित नगर वासियों को भी शुभकामनाएं दी 

एक से बढ़कर एक विशाल गणपति की प्रतिमाएं सुंदर विमान में सजी हुई मंच के समीप से गुजरी वही चल झांकियां ने भी दर्शकों का मनमोहन राम मंदिर महाकाल प्रभु कृष्ण की रासलीला थीम रोड आदि देव महादेव जैसी झांकियां भैरव बाबा उत्सव समिति गोरेश्वर महादेव समिति तथा अन्य समितियां द्वारा जनता के दर्शनार्थ निकल गई पुलिस प्रशासन का सहयोग इस बार बहुत सराहनीय रहा 

उसके लिए समिति ने उन्हें सम्मानित भी किया सभी जलपान संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं पुलिस प्रशासन नगर पालिका व अन्य सभी इस कार्य में जुटे बंधुओं का समिति समिति धन्यवाद देती है जिनके कारण यह कार्यक्रम इतना भाव होते हुए भी शानदार तरीके से संपन्न हुआ इसके लिए खासकर नगर वासी समाज सेवी संस्थाएं धार्मिक संगठन धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने 10 दिन तक भगवान गणपति की भक्ति में इस नगर को कर दिया शहर को कर दिया

मंच संचालन , महेंद्र रावत मुकेश आचार्य वी बज दुबे ने किया , समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल अध्यक्ष तेजमल सांखला, श्याम सुंदर राठौर विष्णु सोनी राजीव शर्मा भूपेंद्र विकल्प और सचिन सेन सौरभ सांखला दिनेश गर्ग दीपक जैन वरुण भार्गव आदि मंच पर उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment