लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने प्रशासन उठाएगा कदम
शिवपुरी- शहर के मुख्य फोरलेन मार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर कलेेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के द्वारा कार्यालय परिसर में ली गई। इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कार्य येाजना बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए।
बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम श्री वास्तव के द्वारा नेशनल हाई-वे पर तहसील शिवपुरी अंतर्गत खूबत घाटी के आस-पास एवं अन्य स्थानों पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चिंता जाहिर की और इसे लेकर बेहतर कार्ययोजना बनाई जाए ताकि यहां होने वाले हादसों पर अंकुश लग सके। इस अवसर पर एन.एच.ए.आई. के पदाधिकारी एवं कॉन्ट्रेक्टर, नायब तहसीलदार वृत्त सतनवाड़ा शिवपुरी, बी. एम. जो सतनवाडा शिवपुरी थाना प्रभारी थाना सतनवाड़ा यातायात शिवपुरी में बैठक उपस्थित रहे।
एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बैठक में नेशनल हाई-वे पर तहसील शिवपुरी अंतर्गत खूबत घाटी के आस-पास एवं अन्य स्थानी पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में एन.एच.ए.आई. के पदाधिकारी एवं कॉन्ट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए, साथ ही एक साइड का आवागमन बंद किये जाने पर प्रशासन पुलिस विभाग को समुचित समय पूर्व अवगत करायेंगे। दुर्घटनाओं के संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के लिए आवश्यक प्रयास शीघ्र करायेंगे। जिसका संयुक्त निरीक्षण प्रशासन पुलिस, एन.एच.ए.आई. की. टीम द्वारा आगामी समय में किया जायेगा। इसके अलावा आगामी समय में गुना फोरलेन एवं झांसी फोरलेन जैसे मुख्य मार्गों पर भी होने वाले हादसों की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठाए जाऐंगें।
No comments:
Post a Comment