Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 29, 2023

शिव योगा शिक्षा समिति ने श्रीगणेश महोत्सव में दिया स्वच्छता का संदेश


शिवपुरी
- शहर में गणेशोत्सव के दौरान अनेकों गणेश पाण्डालों में व्याप्त गंदगी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्था समिति के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि संस्था के द्वारा स्वच्छता जागरूकता को लेकर समय-समय पर जागरूक गतिविधियों को किया जाता है। इसी क्रम में आमजन को गणेश महोत्सव के दौरान भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न गणेश पाण्डालों में जहां स्वच्छता को लेकर उसका महत्व बताया तो वहीं दूसरी ओर गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर शहर के प्रमुख आर्य समाज रोड़ पर गंदगी को दूर कर स्वच्छता का संदेश भी संस्था के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संस्था के रामजी लाल, अमर सिंह, कौरव सिंह, रामअवतार गौड़, राकेश सिंह आदि ने मिलकर  आमजन को स्वच्छता हेतु जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार से जीवन में स्वच्छता आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने भी आमजन को स्वच्छता में योगदान को लेकर आह्वान किया और सभी ने मिलकर यहां स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलावा आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष मधु सेंगर के द्वारा अपनी संस्था की ओर से इस स्वच्छता कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment