शिवपुरी- सामाजिक विकास के रूप में ग्वाल समाज की सामाजिक व्यवस्था हेतु समाज गठन किया जाना है जिसमें समाज अध्यक्ष का निर्वाचन व कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। आयोजित बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए ग्वाल समाज के राजू ग्वाल ने बताया कि सामाजिक विकास के लिए समाज की समिति को पंजीकृत होना आवश्यक है और उसके साथ समाजसेवा व जनसेवा के साथ-साथ अनेका कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाऐंगें। इसी क्रम में समाज अध्यक्ष का निर्वाचन आज 3 सितम्बर को सायं 4 बजे से स्थानीय लुधावली छावनी में स्थित ग्वाल धर्मशाला परिसर में समाज अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर बैठक आयोजित की गई है। जिसमें समस्त लुधावली, ठकुरपुरा एवं घोसीपुरा छावनी के ग्वाल बन्धुजनों से आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में शामिल होकर अपने विचार-सुझाव एवं सामाजिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें और समाज के विकास में हरेक समाज के व्यक्ति का योगदान हो।
शिवपुरी- सामाजिक विकास के रूप में ग्वाल समाज की सामाजिक व्यवस्था हेतु समाज गठन किया जाना है जिसमें समाज अध्यक्ष का निर्वाचन व कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। आयोजित बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए ग्वाल समाज के राजू ग्वाल ने बताया कि सामाजिक विकास के लिए समाज की समिति को पंजीकृत होना आवश्यक है और उसके साथ समाजसेवा व जनसेवा के साथ-साथ अनेका कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाऐंगें। इसी क्रम में समाज अध्यक्ष का निर्वाचन आज 3 सितम्बर को सायं 4 बजे से स्थानीय लुधावली छावनी में स्थित ग्वाल धर्मशाला परिसर में समाज अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर बैठक आयोजित की गई है। जिसमें समस्त लुधावली, ठकुरपुरा एवं घोसीपुरा छावनी के ग्वाल बन्धुजनों से आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में शामिल होकर अपने विचार-सुझाव एवं सामाजिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें और समाज के विकास में हरेक समाज के व्यक्ति का योगदान हो।
No comments:
Post a Comment