Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 14, 2023

जेसीआई सप्ताह जैथरा के तहत जेसीआई डायनेमिक के द्वारा की गई प्रभुजियों व जरूरतमंदों की सेवा



शिवपुरी-
सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने वाले जेसीआई सप्ताह जैथरा के साथ जेसीआई डायनेमिक संस्था के द्वारा लगातार पीडि़त मानवता की सेवा गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा चौथे दिवस की श्रृंखला में जेसीआई डायनेमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल व सचिव श्रीमती कविता अरोरा के द्वारा अपनों से बेखबर अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभुजियों की सेवा करने का अनुकरणीय कार्य किया गया है। 

यहां जेसीआई शिवपुरी डायनामिक द्वारा भोजन के पैकेट तैयार किए गए और शहर के अपना घर आश्रम के साथ-साथ छत्री रोड़ स्थित विष्णु मंदिर में उन गरीब लोगों को वितरित किए गए जो चलने या बैठने में असमर्थ हैं, यहां मिले सभी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट संस्था जेसीआई डायनेमिक के द्वारा वितरित किये गये, साथ ही अपना घर महिला आश्रम जाकर बुजुर्ग महिलाओं को खीर पूड़ी सब्जी परोसकर सेवा का कार्य किया गया और सभी महिला प्रभुजियों के साथ समय बिताकर उनका आशीर्वाद भी लिया गया। जेसीआई सप्ताह के तहत हुई इस सेवाग गतिविधि में संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, सचिव जेसी कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी सोनलता गॉड़, जेसी शिल्पा दुबे, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी सारिका रघुवंशी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार संस्था सचिव कविता अरोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment