Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 25, 2023

गणेश समारोह अपनी भव्यता की ओर नगर दुल्हन की तरह सजा





शिवपुरी-
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में लगने वाला बड़े समारोह अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है कार्यक्रम को भव्य बनाने में समिति सदस्य समाजसेवी संस्थाएं धार्मिक संस्थाएं व नगर वासी तन मन धन से जुटे हैं, आज रात्रि में लगने वाली झांकियां में सिद्धिविनायक मित्र मंडल विवेकानंद कॉलोनी द्वारा राधा कृष्ण की झांकी का जनता ने दर्शन लाभ लिया वहीं विजय पुरम कॉलोनी उत्सव समिति ने अलग-अलग तीन झांकियां जिसमें कुंभकरण नवदुर्गा तथा मां काली का विशाल रूप जनता के दर्शनार्थ लगाया खेड़ापति सरकार ने भगवान गणेश व मां शेरावाली की झांकी युवा गणेश मित्र मंडल ने भी कृष्ण राधा की झांकी एवं जल मंदिर का राजा ने भोले बाबा की झांकी का जनता ने आनंद उठाया। 

समिति ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ प्रतियोगिताओं के लिए नगद पुरस्कारों की भी घोषणा की है जो एक लाख से अधिक होंगे मंच पर नृत्य प्रतियोगिता का प्रारंभ दिनांक 27 सितंबर शाम 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा गणेश पार्क कस्टम गेट पर बना रहे भव्य मंच से नृत्य प्रतियोगी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे प्रतियोगिताएं हर वर्ष की भांति ही दो वर्गों में आयोजित की जावेगी जूनियर एवं सीनियर वर्ग इसी दिन के चयनित प्रतियोगी ही समारोह की मुख्य प्रतियोगिता दिनांक 28 सितंबर में भाग ले सकेंगे 

समिति ने सभी प्रतियोगियों से आग्रह किया है कि वह नृत्य धार्मिक सामाजिक व अध्यक्ष भक्ति गीतों पर ही करें, अन्य प्रतियोगिताओं में सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता सुंदर पंडाल सुंदर श्रीजी विमान प्रतियोगिता एवं बैंड प्रतियोगिता भी समिति द्वारा आयोजित की जावेगी समिति अध्यक्ष रमेश जैन संयोजक रामकृष्ण मित्तल महासचिव महेंद्र रावत सचिव मुकेश आचार्य रामकृष्ण मित्तल विष्णु सोनी राजीव शर्मा ब्रज दुबे प्रचार सचिव भूपेंद्र विकल्प वरुण भार्गव ने सभी नगर वासियों से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील की है।

गंगा महारानी मंदिर पर 14 साल के बच्चे ने गणेश जी की बनाई मूर्ति

शिवपुरी जल मंदिर रोड पर गंगा महारानी खंडेलवाल समाज के मंदिर के पुजारी के 14 साल के कक्षा 12 में पढऩे वाले बच्चे ने घर पर ही गणेश जी की 4 फिट की मूर्ति का निर्माण किया, प्रभाकर उपाध्याय ने बताया कि मुझको बचपन से ही मूर्तियां निर्माण करने का शौक था, 2 साल पहले भी में ने मूर्ति का निर्माण किया था। इस अद्भुत प्रभु भक्ति के रूप में विराजित यह श्रीगणेशजी की मूर्ति इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment