Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 27, 2023

विधायक केपी सिंह को करो गिरफ्तार, नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन


शिवपुरी।
पिछोर विधायक केपी सिंह को गिरफ्तार करो नहीं तो 10 दिन बाद हम धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं उठागेॅ जब तक की विधायक की गिरफ्तारी न हो जाए। यह बात पिछोर से आई महिलाओं ने आज एसपी ऑफिस पर ज्ञापन सौपते हुए कहीं। ज्ञापन देने वाली महिला तारा लोधी, रीना, रानी, मुन्नी, सिया, जमुना बाई, मालती, मीरा, पिस्ता, सरोज, बबली, काजल, पूनम व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे, बबीता जाटव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछोर विधायक केपी सिंह द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है एवं महिलाओं का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है जो कि अति निदनीय है। पिछोर विधायक के खिलाफ थाना पिछोर में केस दर्ज किया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही चालान पेश किया गया। महिलाओं ने एसपी को दिया ज्ञापन में मांग की है कि वह विधायक एवं आम जनता में भेदभाव ना करें और पिछोर विधायक पर जो मामला दर्ज हुआ है उसमें अन्य धाराएं का इजाफा कर गिरफ्तारी की जाए अगर 10 दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment