रासलीला की अलौकिकता पर महाराजश्री ने दिए प्रवचन
शिवपुरी- राजेश्वरी मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के प्रसंग में आचार्य बृजभूषण महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए क्योंकि यह समय की मांग है एवं भारत के दृष्टिकोण से यह होना परम आवश्यक है क्योंकि हिंदुओं के लिए एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां पर वह पूर्ण स्वतंत्र हो करके अपनी बातों को आगे रख सकते हैं इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि तुरंत ही प्रस्ताव लाकर के भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें। उन्होंने बताया कि भारत का नाम हमेशा से ही भारत रहा है और हिंदुस्तान हिंदुओं का है इसलिए शीघ्रता पूर्ण ही हिंदू राष्ट्र की घोषणा अब हो जाना चाहिए, क्योंकि भारत में गौ माता को सम्मान दिया जाता है एवं गौ माता को भी राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना जरूरी हैं।
कथा प्रसंग में आचार्य ने बताया कि भारत भूमि एक ऐसी भूमि है जहां पर समय-समय पर स्वयं भगवान अवतार लेकर के आते हैं एवं नाना प्रकार की लीलाएं करके संसार को सुख प्रदान करते हैं। आचार्य ने बताया कि भारत भूमि संतो की भूमि हैं यहां पर एक से एक महान संत हुए हैं और उन्होंने अपनी तपस्या के द्वारा अपने योग के द्वारा समस्त संसार को जागृत किया है इसलिए भारत की तुलना किसी भी देश से नहीं की जा सकती भारत अतुलनीय हैं आचार्य ने सुंदर रासलीला का वर्णन किया और बताया कि रासलीला एक अलौकिक लीला हैं।
No comments:
Post a Comment