Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 26, 2023

भगवान शिव की भांति विषपान कर देवाताओं को अमृत प्रदान करने के समान बनें : देवी कृष्णाकिशोरी





श्री शिव महापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन में शिव अवतार सहित बताई तुलसी महिमा

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव भी पहुंची कथा में, महारास में डूबे श्रोता और श्रद्धालुजन

शिवपुरी- जब इस संसार में मानव की भांति जन्म लिया है तो भगवान शिव के रूप में श्री शिव महापुराण कथा का रसपान करते हुए यह जरूर ध्यान रखें कि जिस प्रकार से भगवान शिव ने विष पिया और देवताओं को अमृतपान कराया, उसी प्रकार से मनुष्य को भी भगवान की भांति बनना चाहिए ताकि परोपकार और सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जाए, शिव परोपकारी थे जो उन्होंने विषय पिया और सभी देवताओं को अमृतपान कराया, इसलिए आप भी कथा श्रवण कर रहे है तो कथा के बताए मार्ग पर भी चलें तभी मानव जीवन का कल्याण होगा।

भगवान शिव का विष और अमृतपान के रूप में यह मार्ग प्रशस्त किया देवी कृष्णाकिशोरी ने जो स्थानीय ग्वालियर वायपास स्थित शिवाय पैलेस में श्रीअखण्ड ज्योति संस्थान श्रीधाम वृन्दावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक व संचालक हरिमोहनदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन के आठवें दिवस की कथा का श्रवण करा रही थी। कथा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव भी पहुंची और देवी कृष्णाकिशोरी से आर्शीवाद प्राप्त किया। 

कथा में महारास का भी आयोजन हुआ जिसमें अलौकिक रूप से भगवान शिव, श्रीकृष्ण और राधा रूप में बृजधाम रूपी महारास हुआ।
इस दौरान कथा में भगवान शिव अवतार सहित तुलसी महिमा पर बड़े ही सरल शब्दो में कथा का वाचन देवी कृष्णाकिशोरी के मुखारबिन्द से किया गया। 

कथा प्रारंभ से पूर्व यहां कथा के मुख्य धर्मलाभार्थी यजमानों में समाजसेवी श्रीमती किरण-आर.एन.शर्मा, श्रीमती सुशीला-बद्रीप्रसाद धाकड़, श्रीमती मंजू-सतीश अग्रवाल, चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा अध्यक्ष श्रीमती सुधा-शिवशंकर सेठ, श्रीमती प्रतिमा-गोपाल गौड़ होटल मातोश्री, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता-रघुवीर सिंह रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवपुरी, श्रीमती राखी-मोहित अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस, श्रीमती रीना राजे-एन.पी. सिंह बॉबीराजा जिलाध्यक्ष अभा क्षत्रिय महासभा म.प्र.,  लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका- विनय शर्मा, श्रीमती अदिति-शुभम सेठ, गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्रीमती मीना-राजेन्द्र गुप्ता सेठ, गहोई समाज अध्यक्ष श्रीमती निधि-मदन बड़कुल, किड्स गार्डन स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती रूपाली- शिव कुमार गौतम, सहित भण्डारा यजमान रामसिया चिकवा, श्रीमती आशा कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र रवि धाकड़ एवं सुन्दर परिवार महिला समिति शिवपुरी के द्वारा शिव पार्थिव का निर्माण किया गया और शिव कथा का धर्मलाभ प्राप्त किया।  

No comments:

Post a Comment