डीपीसी, बीईओ, प्रोफेसर, खेल, योग, संस्कृत आदि क्षेत्रों के शिक्षक हुए शामिलशिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा को सराहते हुए शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क समीप स्थित शिवपुरी यूथ फोरम के द्वारा संचालित लायब्रेरी परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम लायंस साउथ अध्यक्ष कोमल राणा, कोषाध्यक्ष मोनिका जैन, जोन चेयरपर्सन मुकेश गोयल के द्वारा सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस की अमिट पहचान सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मॉं सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष कोमल राणा ने दिया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों के कार्यों को सराहते हुए उनके अनुकरणीय कार्य को सराहा जिसमें सभी भारत के भाग्य विधाता होकर शिक्षा के नव-निर्माण में अपना योगदान दे रहे है। इस दौरान मंच पर अपने अनुभवों को शिक्षकगण जिसमें प्रोफेसर श्रीमती अनीता जैन, बीईओ मनोज निगम आदि सहित अन्य शिक्षकों ने साझा किए और वर्तमान परिवेश की शिक्षा पर सही और गलत शिक्षा अध्यापन पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती रूचि जैन के द्वारा सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों का परिचय भी उपस्थित सदन के बीच बताया गया और उनकी सेवाओं को सराहा गया।
इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक पवन आरती शर्मा, अजय ज्योति सक्सैना, संदीप पूजा वर्मा, हेमंत लीना नागपाल, श्रीमती निशा गुप्ता, ऊषा मंगल, सुमति बंसल, राज बिन्दल, डॉ.पंकज शर्मा, मुकेश जैन खरई, एड. पारस जैन, सौरभ सांखला, निर्मल बंसल, आलोक बिन्दल, सुनील बीसानी, गिर्राज ओझा, जितेन्द्र राणा, विवेक अग्रवाल एवं गंगाधर गोयल आदि मौजूद रहे। यहां सम्मान समारोह में शिवपुरी यूथ फोरम लायब्रेरी के संचालकगण सुश्री सौम्या चौहान, राहुल चौरसिया, अभिनव विजयवर्गीय, नकुल चौरसिया एवं वालंटियर अजय धाकड़ का भी सहयोग रहा।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
यहां सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार, सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक भगवान सिंह यादव, मुन्ना लाल शर्मा, प्रो.अनीता जैन, मास्टर ट्रेनर महावीर मुदगल, बीईओ मनोज निगम, योग शिक्षक जे.पी.शर्मा, सेवा.खेल अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, शास. वि. पचावली प्राचार्य प्रदीप अवस्थी, अबेकस शिक्षक श्रीमती रेणु अग्रवाल आदि को यहां लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सभी शिक्षकों का माल्यार्पण करते हुए शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन लायन महिपाल अरोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
यहां सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार, सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक भगवान सिंह यादव, मुन्ना लाल शर्मा, प्रो.अनीता जैन, मास्टर ट्रेनर महावीर मुदगल, बीईओ मनोज निगम, योग शिक्षक जे.पी.शर्मा, सेवा.खेल अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, शास. वि. पचावली प्राचार्य प्रदीप अवस्थी, अबेकस शिक्षक श्रीमती रेणु अग्रवाल आदि को यहां लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सभी शिक्षकों का माल्यार्पण करते हुए शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन लायन महिपाल अरोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment