Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 11, 2023

बामौरकलां पुलिस ने 8 वर्ष पूर्व के हत्या के अपराध में आजीवन दोषसिद्ध अपराधी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन में एसडीओपी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार, स्थाई, सिद्धदोष अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में थाना बामौरकलां एवं थाना करैरा की संयुक्त टीम जिसमें थाना प्रभारी बामौरकलां उनि. पुनीत वाजपेई के नेतृत्व में प्रआर.रघुवीर सिंह पाल, आर.आकाश सिंह, आर.चा. मोहित शर्मा एवं थाना करैरा से सउनि.संजय भगत, आर. आलोक जैन द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय करैरा के प्रकरण क्र0 334/22, अप.क्र. 661/15 धारा 302,147, 148, 149 आईपीसी में दोषसिद्ध अपराधी अनिल पुत्र अनूप सिंह लोधी निवासी सिल्लारपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी को पिपरा के आगे हनुमान मंदिर के पास से फोर्स की मदद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment