शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में बीती रात थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपनी बाईक पर दोनो तरफ शराब से भरी प्लास्टिक की कैनो को लटकाये हुए हाईवे रोड रजनी वाटिका के पीछे विक्री कर रहे है। सूचना की तस्दीक करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान के पास पहुचे तो दो व्यक्ति मुखबिर के बताये स्थान के पास खङ़े दिखे उनके पास एक बाईक पर दो प्लास्टिक की कैन बंधी हुई थी।
दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया तथा एक व्यक्ति मंगल बरार पुत्र नाथू उर्फ नत्थू बरार उम्र 38 साल नि.चंगेर पहाङी दाल मील के पीछे करैरा को पकड़ लिया गया। वहीं भागने वाला आरोपी अशोक कंजर नि. करैरा का होना बताया। आरोपी के कब्जे बाली दोनो कैनो को लेकर उनके ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 40-40 लीटर भरी होना पाई गई।
आरोपी से शराब रखने लाने ले जाने के संबंध मे लायसेस मांगा तो नही होना बताया। इस तरह कुल 80 लीटर कच्ची शराब कीमत 30 हजार रूपये एवं बाईक कीमत 40 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी दिनेश नामदेव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप. क्र. 632/23 पंजीबद्ध किया गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर अनूप, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर संतोष पाठक, आर सोनू श्रीवास्तव,आर सतेन्द्र सिकरवार की महती भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment