खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में खेल विभाग के द्वारा प्रदाय किया जा रहा प्रशिक्षणशिवपुरी- मप्र शासन की कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन एवं जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के मार्गदर्शन में जूडो कुरास खेल प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के द्वारा लगातार खिलाडिय़ों को जूडो व कुरास की कई बारीकियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इन्हीं प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय कुरास प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए 8 स्वर्ण पदक हासिल कर खेल विभाग का नाम रोशन किया है।
यहां बताना होगा कि शिक्षा विभाग के द्वारा 14 वर्ष और 17 वर्ष बालक बालिका कुरास राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 5 सितंबर तक दतिया जिले के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में डॉ.के के खरे जिला खेल अधिकारी के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र के 14 बालक बालिका खिलाडिय़ों ने ग्वालियर संभाग के दल में शामिल होकर कुरास की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए 2 रजत, दो कांस पदक अपने नाम किए इस तरह कुल 12 पदक शिवपुरी के इन खिलाडिय़ों ने जीते और शिवपुरी के इन खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक ग्वालियर संभाग के दल को दिलवाएं।
यहां कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी खिलाडयि़ों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया और 12 पदक अपने नाम किया, स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी वंश गौर 30 किग्रा, लक्ष्य चौहान 35 किग्रा, लोकेंद्र गुर्जर 40 किग्रा, रिंकू गुर्जर 50 किग्रा, हंसिका भार्गव 36 किग्रा, तुलसी बड़वानिया 44 किग्रा, अजय बैरागी 50 किग्रा, मयंक परिहार 60 किग्रा, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी कुं.हनशा पटेलिया 40 किग्रा, ध्रुव राज कौरव 66 किग्रा कांस पदक प्राप्त खिलाड़ी अंजलि पटेलिया 32 किग्रा, शीतल धाकड़ प्लस 48 किग्रा और सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश के दल में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जम्मू में भागीदारी करेंगे।
No comments:
Post a Comment