शिवपुरी-शहर काजी वली उद्धीन सिदीकी सा. की सदारत में सभी ताजिये दारों की मीटींग नीलगर चौराहे इमाम बाड़े पर हुई जिसमें मुख्य रूप से चैल्लम के ताजियों की तरीख चाँद के हिसाब से तय की गई जिसमें 8 सितम्बर को सभी ताजियों का रात्रि 11 बजे क्रम से उठाकर गस्त होगा, सुबह होने से पहले अपने मुकाम पर वापिस आयेगे तथा 9 सितम्बर 2023 को रात्रि 12 बजे ताजिये (विर्सजन) ठन्डे होने के लये अपने-अपने इमाम बाड़े से क्रम से उठाये जायेंगे और सुबह तक हुसैन टेकरी पहुंचेंगे।
हुसैन टेकरी पहुचकर फातिहा (खुआनी) के बाद 10 बजे से कर्बला (विर्सजन) उन्हें होने के लिये रवाना होंगे। इस मौके पर शहर काजी सा. ने सभी ताजिये दारों से अपील की है कि हर साल कि भाँति इस साल भी बड़े (हर्ष उल्लास) जोस खरोस के साथ ताजिये बनाने के साथ साथ वक्त का पूरी तरहा ख्याल रखा जाये और सम्पूर्ण शांति सदभावना के साथ एवं अपनी पुरानी रवायत के साथ ताजिये निकाले जाये। मुस्लिम समाज एवं ताजिये दारों की ओर से इस मौके पर जिला एवं नगर प्रशासन का (शुक्रगुजार) आभारी रहूगां।
No comments:
Post a Comment