Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 16, 2023

पुलिस ने अवैध रिवाल्वर और कट्टा सहित डकैती योजना बनाते 5 आरोपी किए गिरफ्तार


शिवपुरी-
जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ाआरोपियों के पास अवैध हथियार सहित दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि धौलागढ़ फाटक के पास बनी दुकानों के बरामदे में पांच बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस बल के साथ मौके पर दविश देकर पांच आरोपियों को पक?ा था। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3 राउंडों के साथ एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा और लोहे के धारदार हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 400, 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोलन पुत्र नरेश मोगिया उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सेवढ़ा थाना सुभाषपुरा, इंदल पुत्र बादाम मोगिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेवढ़ा थाना सुभाषपुरा, सेठी पुत्र अनारथ मोगिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा, रामसिंह पुत्र सुमेर मोगिया उम्र 25 वर्ष निवासी हङ्ङी मील भोलेनाथ का मंदिर थाना सिटी कोतवाली गुना एवं राजनाथ पुत्र सेठी मोगिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेवढ़ा थाना सुभाषपुरा शामिल है। पुलिस के द्वारा अन्य मामलो में भी आरोपियों से पूछताछ जारी है।  

No comments:

Post a Comment