शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ शिवपुरी के द्वारा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अभिजीत देशमुख प्रदेश सहसंयोजक संभाग प्रभारी डॉ सचेत व्यास के संयुक्त मार्गदर्शन एवं जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शिवपुरी नगर में एकता हाई स्कूल पर किया गया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के द्वारा बताया गया कि आज गरीब और दलित लोगों की आवाज, राष्ट्रवादी नेता जनसंख्या संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती है। भारतीय राजनीति के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती को हर साल अंत्योदय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसी क्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा पखवाड़ा के तौर पर स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर जनजागरूकता हेतु काउंसलिंग भी आयोजित किया गया। शिविर में सीएमएचओ डॉ पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर, एकता हाई स्कूल डायरेक्टर एसएन उपाध्याय, श्रीमती उमा उपाध्याय एवं प्रिंस उपाध्याय का विशेष सहयोग एवं आरबीएस के टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में लगभग 280 बच्चों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको आवश्यक दवाएं एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया तथा नेत्र परीक्षण में भी लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्स डॉक्टर भगवत बंसल, जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, अखिलेश शर्मा, डॉ नृपेंद्र रघुवंशी, डॉ वीरेंद्र सिंह वर्मा, डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ यशश्वी मेहता, डॉ आर.के.गुप्ता, डॉ बी.के.गुप्ता, डॉ जितेंद्र वर्मा, संजय शाक्य, नीरज सुमन, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, डॉ राकेश राठौर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment