डीआईजी रघुवीर वत्स ने शहीद स्मार पर की पुष्पांजलि अर्पित, ली परेड की सलामी
शिवपुरी-दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी शिवपुरी ने दिनांक 30.09.2023 को 46वॉ वाहिनी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। सर्वप्रथम् रघुवीर वत्स उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पी. विजयन भूतपूर्व उप महानिरीक्षक दूरसंचार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुसज्जित परेड के साथ हुआ, जिसकी कमान भूपेन्द्र सिंह गुसाई, उप-सेनानी द्वारा संभाली हुई थी। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक रघुवीर सिंह वत्स द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं हिमवीरों व उनके परिवार को 46वें वाहिनी स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी।
उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी श्री वत्स ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 30 सितम्बर, 1978 को बल के पुर्नगठन के पश्चात् दूरसंचार वाहिनी एवं अन्य विषेश वाहिनियों की स्थापना हुई थी। इसी के साथ विगत एक वर्ष में किये गए कार्यों से भी सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। वाहिनी द्वारा वर्ष 2023 के दौरान लगभग 20000 पौधे दूरसंचार वाहिनी परिसर एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वाहिनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंत में उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी श्री वत्स द्वारा समस्त बल को सुदृढ़ दूरसंचार व्यवस्थायुक्त बनाए रखने एवं भविष्य में भी अपने कार्य को कुशलता से किए जाने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया तथा आशा व्यक्त की कि दूरसंचार वाहिनी इसी तरह से बल को अपनी बेहतरीन सेवायें देती रहेगी।
No comments:
Post a Comment