Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 1, 2023

आईटीबीपी में 39 वर्ष सेवाऐं देकर फूलचंद यादव हुए सेवानिवृत्त


विभाग ने दी भावभीनी विदाई, परिजनों व समाजजनों ने किया जोरदार स्वागत

शिवपुरी- भारतीय दूरसंचार वाहिनी(आईटीबीपी)में 39 वर्षों की सेवाऐं देने के बाद वार्ड क्रं.17 लुधावली निवासी फूलचन्द्र यादव अपनी शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स के द्वारा हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र यादव व साथ में ही एक नव युवा फौजी मनीष सेन भी अपनी 20 वर्षों की आईटीबीपी में सेवाऐं देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद रिटायर हुए।

इन दोनों कर्मचारियों की अविस्मरणीय सेवाओं को डीआईजी के द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से सराहा गया साथ ही सभी आईटीबीपी संस्थान के हिमवीरों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और सेवानिवृत्त के बाद उज्जवल भविष्य की कामनाऐं की गई। इसके साथ ही इस सेवानिवृत्त समारोह के अवसर पर ग्वाल समाज लुधावली, घोसीपुरा, ठकुरपुरा, बदरवास, करैरा, नरवर, गुना, झांसी, सागर, बीना, बजरंगगढ़, ललितपुर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से आए समाजजनों के द्वारा फूलचन्द्र यादव के सेवानिवृत्त के अवसर पर जोरदार स्वागत किया गया और डीजे, ढोल व बग्गी पर सवार होकर फूलचन्द्र यादव का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और पूरे मार्ग में परिजनों, समाजजनों ने मिलकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाऐं सहित बच्चे मौजूद रहे जो देशभक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए फूलचन्द्र यादव के सेवानिवृत्त समारोह को उत्साह और उल्लास के साथ मना रहे थे।

No comments:

Post a Comment