Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 10, 2023

नपा के विकास कार्येां में वार्ड क्रं.26 की हो रही उपेक्षा, बर्दाश्त योग्य नहीं : नपा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास


सांसद प्रतिनिधि ने रामजी व्यास कहा विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है परिणाम

शिवपुरी- नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों में वार्ड कं्र.26 की जो उपेक्षा और हीनभावना का प्रदर्शन किया जा रहा है यह बर्दाश्त योग्य नहीं है, नपाध्यक्ष को चाहिए कि वह नगर के सभी वार्डों में समान भाव से अपने निजी स्वार्थों को त्यागकर कार्य करें और विकास में कोई भी कार्य किसी भी वार्ड में ना छूटे, इसका ख्याल रखा जाए, यदि यही हाल रहा है तो स्थानीय पुरानी शिवपुरी, इमामाबाड़ा, सिपाईयन मोहल्ला सहित इस क्षेत्र में आने वाले करीब 50 हजार से अधिक लोग इन विकास कार्यों से अछूते रह जाऐंगें और इसके लिए जिम्मेदार नगर पालिका प्रबंधन होगा, इसलिए वार्डवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए नपा प्रबंधन को चाहिए कि वह बिना किसी भेदभाव के हरेक वार्ड में सीसी, खरंगा, रोड़ रोटेशन, लाईट, नाली सफाई, स्वच्छता आदि के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर पूरा करें। यह बात कही पार्षद व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने जिन्होंने लगातार नगरीय क्षेत्र में होने वाले विकास कार्येां में अपने वार्ड की उपेक्षा को महसूस करते हुए नपा प्रबंधन से इस ओर ध्यानाकर्षण की मांग की। 

यहां के रहवासियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जहां विकास कार्यों से क्षेत्रवासी वंचित रह जाऐंगें तो वहीं दूसरी ओर इस तरह के विकास कार्यों से भेदभाव होने के चलते वार्डवासी भी मुखर होकर नपा प्रबंधन के प्रति अपना विरोध दर्ज करा सकते है और इसका खामियाजा नगर पालिका प्रबंधन को भुगतना होगा। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने कहा कि विधानसभा के चुनाव नजदीक है उसको देखते हुए पुरानी शिवपुरी की उपेक्षा उचित नही है, यह क्षेत्र पिछले अनेक वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है, विकास में भेदभाव पहले हुआ और अब भी होना दु:खद है, यहां पुरानी शिवपुरी में वाल्मीकि बस्ती, अंबेडकर कॉलोनी, आदिवासी समाज सहित प्रमुख मंदिर और मस्जिद स्थित है और यह क्षेत्र भाई चारे के लिए भी प्रसिद्ध है ऐसे में समय रहते इस क्षेत्र पर ध्यान दिया नही गया तो इस पुराने शहर के साथ सौतेला व्यवहार के परिणाम भी चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते है।

विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम : सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास

देखा जाए तो आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने है और शिवपुरी विधानसभा से भी प्रत्याशी आमने-सामने होंगें, लेकिन इसी बीच सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने नपा प्रबंधन और जिला प्रशासन के माध्यम से आह्वान किया कि वार्डों के विकास में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए, विकास कार्यों में जहां एक नपा प्रबंधन हरेक वार्ड में लाखों रूपये के विकास कार्य मंजूर कर पूरा करने के लिए कार्य कर रहे है ंतो वहीं वार्ड क्रं.26 इन सब से अछूता है ऐसे में इस वार्ड की उपेक्षा समझ से परे है। हालांकि सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना का जिम्मा नगर पालिका प्रबंधन का है यदि इस तरह के भेदभाव किए गए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख दलों का इसका सामना करना पड़ सकता है।


सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि वार्ड क्रं.26 शहर का सबसे बड़ा वार्ड है और इस वार्ड में ही नपा उपाध्यक्ष का निवास भी है ऐसे में स्थानीय लोगों की अपेक्षाऐं बढ़ जाती है कि उनके वार्ड में विकास कार्य अग्रिम पंक्ति में होंगें लेकिन देखने में आ रहा है कि कहीं ना कहीं स्वार्थवश इस वार्ड के विकास कार्यों में अड़ंगा लगाया जा रहा है जिसमें उन्होंने मिनी थीम रोड़ के रूप में उदाहरण देते हुए बताया कि गुरूद्वारा से लेकर नीलगर चौराहे तक की थीम रोड़ स्वीकृत होना और उसके बाद आगे का हिस्सा छोड़ देना, यह विकास विकास कार्येां में भेदभाव को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही करीब 50 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में यदि मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी गई क्षेत्र से प्रमुख दलों को काफी निराशा का सामना करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment