पुलिस की अवैध मदाक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,शिवपुरी-करैरा पुलिस के द्वारा टीला पिछोर रोड़ पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एक कार को रोका और कार की चैकिंग की गई तो उसमें से 24 किग्रा गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना करैरा प्रभारी सुरेश शर्मा को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मनगुली थाना पिछोर का प्राण सिंह लोधी अपने साथी सतेन्द्र रजक नि. ढांड़ थाना दिनारा के साथ मादक पदार्थ गांजा लेकर कार क्रमांक एमपी 07 सीके 3293 से खनियाधाना तरफ से करैरा आ रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के स्टेडियम के सामने टीला पिछोर रोड करैरा पहुचकर चैकिंग लगाई गई तभी कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक ग्रे कलर की टाटा टिआगो कार क्रमांक एमपी07सीके3293 आती दिखी उसमें चालक के अलावा एक व्यक्ति आगे की सीट पर बैठा था, कार को रोक कर उसमें बैठे व्यक्तियों को कार से नीचे उतार कर कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र रजक पुत्र प्रभूदयाल रजक उम्र 27 साल नि. ग्राम ढांड़ थाना दिनारा एवं प्राण सिंह लोधी पुत्र दशरथ सिंह लोधी उम्र 30 साल नि. ग्राम मनगुली थाना पिछोर का होना बताया।
संदेहियों की तलाशी पर उनके कव्जे से कुल 900 रूपये नगद मिले कार की तलाशी ली तो तीन मोवाईल फोन एवं डिग्गी मे प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरियों मे कुल बजन 24 किलो मादक पदार्थ सूखा गांजा मिला। इस मामले में करैरा पुलिस ने आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 658/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ गाँजा के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.सुरेश शर्मा, उनि बीआर पुरोहित, सउनि प्रवीण त्रिवेद्वी,प्रआर प्रभावती लोधी, आर. अनूप कुमार, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. आलौक जैन, आर. संजीव श्रीवास्तव, आर देवेश तोमर, आर सोनू श्रीवास्तव, आर संतोष पाठक, आर गजेन्द्र शर्मा, आर सतेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment