मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 15 सितम्बर को भोपाल में होगा सहकारिता कर्मचारियों की महापंचायत
शिवपुरी-बीते 24 दिनों से लगातार अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे मध्यप्रदेश संयुक्त पैक्स सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी की धरना प्रदर्शन इसलिए स्थगित किया गया क्योंकि मप्र के सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया के द्वारा भिण्ड में हुई एक आमसभा में सभी सहकारिता कर्मचारियों की मंागों पर विचार करने के लिए कहा गया।
इस पर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी मध्यप्रदेश संयुक्त पैक्स सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी के आह्वान पर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह, कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रविशंकर धाकड़, उपाध्यक्ष बृजेश धाकड़ आदि के साथ सैकड़ों सहकारिता कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर चले गए थे और यह हड़ताल लगातार 24 दिनों से जारी थी। इसे लेकर भोपाल में भी सहकारिता कर्मचारियों के संगठन के साथ प्रदेश नेतृत्व के द्वारा चर्चा की गई और आने वाले समय में सहकारिता कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता पूर्ण विचार कर निराकरण किया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया गया।
इसी क्रम में सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया के द्वारा भी भिण्ड में एक कार्यक्रम के दौरान सभी सहकारिता कर्मचारियों की मांगों पर सीएम के द्वारा 15 सितम्बर को महापंचायत बुलाए जाने की बात कही और तब तक के लिए अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल बंद करने का आह्वन किया गया जिस पर मध्यप्रदेश संयुक्त पैक्स सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी ने भी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है
और अब 15 सितम्बर को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भेपाल में होने वाली सहकारी सोसायटी की महापंचायत में हजारों की संख्या में सहकारी कर्मचारियों का जमाबड़ा उमड़ेगा और अपनी मांगों को पूर्ण करने की मांग सीएम के समक्ष रखी जाएगी। इस दौरान बीते 24 दिनों से सहकारिता कर्मचारियों के द्वारा लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाएजाने पर संगठन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा संगठन को सशक्त बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment