Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 11, 2023

खेलो इंडिया की तर्ज पर होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023, डीएम विवेक रघुवंशी के निर्देश


जिला स्तरीय चयन एवं व्यवस्थाओं को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर इस वर्ष 2023 में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन माह सितम्बर से अक्टूबर 2023 के मध्य ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना जाएगा। जिला स्तर पर चयन एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।

एडीएम विवेक रघुवंशी ने बैठक में खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं विकासखंड स्तर पर भी कई प्रतिभाएं हैं जिन्हें अवसर मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए निचले स्तर तक प्रचार प्रसार हो जिससे सभी खिलाड़ी इसमें भाग ले सके। भाग लेने वाले बच्चों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। सभी व्यवस्थाओं पर काम किया जाए। जिन समितियों का गठन होना है वह आज ही निर्धारित करें और अन्य सहयोगी विभागों को सूचित करें। खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा, जिसमें एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग , कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज की जाना है, उसके पश्चात चयन स्पर्धा में चयनित बालक-बालिका खिलाडयि़ों के द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेल में भाग लिया जायेगा। 

चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले बालक-बालिका खिलाडयि़ों की आयु 31 दिसंबर 2023 को 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। खिला?ी की आयु प्रमाण पत्र हेतु ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र अथवा अध्ययनरत खिलाड़ी को प्रत्येक स्तर पर अपनी बोर्ड परीक्षा की मूल अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र मान्य किये जायेगे। साथ ही विकास खण्ड स्तर पर आयोजित चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले बालका-बालिका खिलाडयि़ों का चयन स्पर्धा के पूर्व अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि  राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बालक-बालिका खिलाडयि़ों का दलीय एवं व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडयि़ों को क्रमश: 31 हजार, 21 हजार एवं 11 हजार का नगद पुरस्कार व मेडल तथा शील्ड प्रदान की जायेगी।

No comments:

Post a Comment