पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आंढर का उदयभान रावत अबैध हथियार बेंचने का धंधा कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से ग्राम आंढर मे नरेश पाल की कुंआ पर बनी मडैया के पास पहुंचा, जहां से उदयभान रावत पुलिस को पास आता देख भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा तो वह उदयभान पुत्र प्रतीम सिंह रावत उम्र 35 बर्ष नि. आंढर थाना करैरा मिला, उदयभान रावत की तलाशी लेने पर दाहिने तरफ पैंट की जेंब में एक देशी हाथ का बना लोहे का 315 बोर की कट्टा 2 राउन्ड मिले जिन्हे विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि वह करीब 10 बर्षों से लोगों को कट्टा बिक्री कर रहा है, कट्टों को 1500-2000 रूपये मे लेकर आता है तथा 4-5 हजार रूपये मे बेंचता है, अभी भी भी उसके पास से पुलिस ने 19 कट्टे देशी हाथ के बने व 02 बन्दूक सिंगल शॉट 315 बोर की व 23 कारतूस 315 बोर के ग्राम आंढर मे अपने हार पर बने कमरे के अन्दर बोरे मे छिपाकर रखे हुए है बरामद किए। सूचना के आधार पर आरोपी के हार पर बने कमरे से करीब लगभग 2,60,000 रूपये के हथियार बरामद किये गये है। आरोपी द्वारा दतिया, ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले अन्य थाना क्षेत्र मे भी कट्टे बिक्री किये है आरोपी उदयभान से अन्य सप्लायरों के संबंध मे एवं जहां जहां कट्टे बिक्री किये है उस संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment