राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट द्वारा गांधी पार्क मानस भवन में किया जाएगा आयोजनशिवपुरी- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर के पावन अवसर पर वृहद नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय मानस भवन शिवपुरी परिसर में किया जाएगा। यह शिविर बीआईएमआर (बिड़ला) हॉस्पिटल ग्वालियर के तत्वाधान मप्र शासान की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सानिध्य व मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं। इस शिविर में ग्वालियर के बीआईएमआर बिड़ला हॉस्स्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नि:शुल्क परामर्श देंगे।
नि:शुल्क जांचे व निशुल्क दवाईयां भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएंगी। शिविर को लेकर आयोजक राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों सहित समस्त शिवपुरी जिले के अलावा दूरस्थ क्षेत्रों से भी लोग इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन मौके पर पहुंचकर करा सकेंगें। इस शिविर के माध्यम से राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के द्वारा आमजन से आग्रह किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ-समृद्ध और दीर्घायु होने की प्रार्थना के रूप में आयोजित इस नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment